Thursday, 24 August 2017

बाबा बनने के फायदे

सोच रहा हूँ की बाबा बन जाऊँ
आजकल सरकार से ज्यादा पॉवरफुल तो ये बाबा लोग होते हैं ?
फिर तो मेरी भी हो जाएगी बल्ले बल्ले । ऐश भी होगा केश भी होगा और हुकम बजाने , सर झुकाने और इंडिया को जलाकर राख कर देने के लिए होगी ही 8-10 लाख गुलामों की भीड़ ।
बाबा बनके सबसे पहले इंडिया पर कब्ज़ा कर लूंगा फिर चेलों के साथ बांग्लादेश पर चढ़ाई कर दूंगा ? फिर उसके बाद पाकिस्तान जीत लूंगा ।
बांग्लादेश और पाकिस्तान जब अपने कब्जे में हो लेंगे तब बनाउँगा अखंड बाबालैंड ..... पर उससे पहले लोगों के दिमाग कब्जे में लेने होंगे और इंडिया के लोगों के दिमाग कब्जे में लेना कोई बड़ी बात नहीं है ।
एक बार बाबा बन तो जाइये , लोग खुद ही आ-आकर अपने दिमागों के कब्जे आपको सौंप कर जाएंगे ।
हिंदुस्थान में चूतियों की कमी थोड़े ही है । एक ढूंढो हज़ार मिलते हैं । हज़ार ढूंढोगे तो लाख मिलते हैं जो अपने बाबाओं के एक इशारे पर खुद के देश को फूंकने को तैयार बैठे हैं ।
साभार-- ashish pradhan

No comments:

Post a Comment