Sunday, 27 August 2017

भगवान अयप्पा : भगवान विष्णु के नौवें अवतार

#भगवान_अयप्पा

विष्णु जी का 9 वां अवतार

केरल में एक जगह है पेरियार टाइगर रिजर्व।

(पेरियार को तो आप जानते ही होंगे ? 500 दिलीप चु मंडल 200 अम्बेडकर 100 मायावती 100 केजरी को मिला कर एक पेरियार बनता है)

खैर ये बाद में केरल के पतनमथिट्टा जिले के पेरियार टाइगर रिजर्व की पहडियो में मंदिर है #सबरीमाला ये मंदिर है भगवान अयप्पा का। यहाँ कुम्भ मेले से ज्यादा तीर्थ यात्री जाते हैं हर साल यहाँ 10 करोड़ श्रद्धालु आते हैं।        

सबरीमाला मंदिर भी भारत के अमीर मंदिरों में आता है सोना ही सोना है इतना जितना अमेरिका के पास नहीं। ये मंदिर है विष्णु जी के 9 वां अवतार भगवान अयप्पा जी का।

गोरे आये तो उन होने गोतम बुद्ध को 9वां अवतार बना दिया। गोतम बुद्ध भी संत थे हिन्दू थे गौतम गोत्र से थे। मगर अवतार नहीं थे। यहाँ इन की चाल गलत पड़ गयी जिस को सुधारने के लिए इन होने इतिहास में तारीखे आगे पीछे कर दी आदि शंकराचार्य को 788 फिर बोद्धओ को हराना आदि कहानियां लिख दी टोटल कनफूजन पैदा कर दिया।

उस समय के गोरे लगे हुए थे हिन्दू धर्म को नीचा करने में जो आज भी बदस्तूर जारी है। कभी भगवा आतंकवाद तो कभी कोई हिन्दू गुरु रेप हत्या के कारण जेल में। 10 करोड़ श्रद्धालु प्रति वर्ष आते हैं तो इस को भी विवादों में फसाओ। वैसे केरल को बर्बाद करने का कारण हिन्दू संस्कृति की मजबूत जड़े है ।

#ayyappa_temple_controversy इस मंदिर को हमेशा विवादों में रखा गया अभी ताज़ा विवाद ये ही की महिलाओ को एंटरी क्यूँ नहीं, #मुल्लापेरियार_बांध जो पेरियार नदी पर है कभी काले इसाईंयो का हिन्दू यात्रियों पर पत्थर मरना। (नाम आएगा पत्थर मारने वाले धर्म का ) कभी बोला जाता है की ये तो गोतम बुद्ध हैं जिन का मंदिर बना दिया। ऐसे ही हजारो विवाद मगर हिन्दू श्रद्धालु की संख्या बढती गयी।

ऐसा ही एक विवाद बताया गया की ये शिव और विष्णुजी के पुत्र है। जब विष्णु जी ने मोहनी रूप धरा तो शिव जी मोहित हो गए और अय्यप्पा जी का जन्म हुआ। इतनी घटिया बात सुन कर लोग खुश होते हैं शिव और विष्णु जी के समलैंगिक सम्बन्ध और समलैंगिक संबंधों की संतान हैं। ये नाटक है अंग्रेजो का जिस में पूरा साथ देते हैं 3 श्री रवि। ये जहर पुराणों में भरा हुआ है । #homosexual_sexual_activities #Section_377 #निजता_का_अधिकार ।      

सब मिशनरी का खेल है।

भगवान अयप्पा के बारे में ज्यादा नहीं मिलता और जो मिलता है उस पर भरोसा नहीं होता। केरल से एक नाम जुडा है भगवान् परशुराम का। केरल को बसाने वाले भगवान् परशुराम ही हैं। भगवान् परशुराम का जिक्र रामायण में भी है और महाभारत में भी है ये भीष्म , द्रोणाचार्य व कर्ण के गुरु भी रहे हैं। सरस्वती नदी के सूखने पर ये केरल चले गए थे। इस दोरान भी बहुत कहानिया हैं जिन में से एक क्षत्रियों से पृथ्वी खाली करने वाली भी है ।    

तब के समय ही एक राजा हुआ करते थे पांडलम के राजशेखर । कुछ कहते हैं की भगवान अयप्पा उन को नदी किनारे मिले थे। मगर पैदा ही हुए होंगे तो राजा राजशेखर के पुत्र रूप में भगवान अयप्पा का जन्म हुआ ये जब पैदा हुए थे तो इन के गर्दन पर एक मणि लगी हुयी थी जिस वजह से इन का बदन सोने से चमक रहा था जिस वजह से इन का नाम मानिकांतन अय्यप्पन भी था और प्यार से हरी हरा बुलाया जाता था।

भगवान अयप्पा के गुरु थे परशुराम जी वेदों के ज्ञाता अस्त्र शस्त्र शास्त्र के ज्ञाता । #कलरीपायट्टु।

ये युद्ध कला दुनिया की सब से पुरानी युद्ध कला, (कमेन्ट बॉक्स में एक विडिओ लिंक है ) ये युद्ध कला परशुराम जी की ही देन है। परशुराम जी से ज्ञान और युद्ध कला सिखने के बाद भगवान अयप्पा ने बहुत छोटी उम्र में राजकार्य सम्हाल लिया था। बहुत कुछ है इन के बारे में ।

.
.

मेरा मुद्दा ये ही की बहुत बड़ा खिलवाड़ किया गया है हिन्दू संस्कृति के साथ और चतला ही जा रहा है आज भी हिन्दू के दिमाग से खेला जा रहा है । ऐसा ही रहा तो वो दिन दूर नहीं जब भारत ईराक जैसा हो जायेगा फिर अफ्रीका जैसा।            

जय श्री राम

No comments:

Post a Comment