Saturday, 19 August 2017

क्या गरबा में आधार कार्ड से एंट्री होनी चाहिए

एक संस्था है ,"हिन्दू उत्सव समिति" ,इन्होंने माँग की है की गरबा कार्यक्रमों में गैर हिन्दू की एंट्री रोकने के लिए सिर्फ आधार कार्ड से एंट्री अनिवार्य की जाए ।
यदि यही माँग कुछ दिनों पहले हुई होती तो बवाल होना तय था, परंतु जब से सुप्रीम कोर्ट ने केरल में लव जेहाद के मामलों की जाँच के लिए NIA से कहा है तब से यह सारे मुद्दे प्रासंगिक और तथ्यपूर्ण सिद्ध हो रहे है ।
**  **
यहाँ मुद्दा यह है कि जितने भी तथाकथित प्रेमविवाह,जो कि हिन्दू लड़की और मुस्लिम लड़कों में हुए है उनमें धर्म परिवर्तन हमेशा लड़की ने ही क्यों किया है ???
सिर्फ यही नही, हिन्दू लड़के और मुस्लिम लड़की के मामले में भी धर्म परिवर्तन लड़के ने ही किया है ।
अच्छी बात यह है की आज तक कपोल कल्पना समझी जाने वाली लव जेहाद की कहानियाँ अब सच्चाई के रूप में सामने आ रही है। इसके साथ ही अब लव जेहाद के तरीके जैसे गरबे में घुसना, या कॉलेज या क्लास में अति प्रगतिशील दिखाकर जाल में फांसना, या लाउड होकर अपनी उपस्थिति हर जगह दिखाना जैसे सैंकड़ो तरीके कैसे आजमाए जाते है, और कौन इसके लिए धन मुहैय्या कराता है, यह भी धीरे धीरे सामने आने लगेगा।
खैर, जैसा कि होना चाहिए, वायरस से बचाव के लिए सतर्कता और सावधानी तो हमें खुद ही रखनी होती है, अन्यथा वायरस तो आपको बीमार करने के लिए तैयार बैठा ही है ।

No comments:

Post a Comment